सलोन रायबरेली
जमीनी विवाद में दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल
सलोन थाना क्षेत्र के सान्डा सैदन गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट हो गयी जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना 8 मार्च 2023 दिन बुधवार की सुबह की है
सलोन कोतवाली मे प्रार्थनी ने तहरीर देकर बताया की वह अपनी भूमि पर झांखर लगा रही थी तभी विपक्षी मासूम अली, हासिम पुत्र मासूम अली, नाज़िम पुत्र मासूम अली, असगकन पत्नी मासूम अली ने प्रार्थनी को गंदी गंदी गालियाँ देना शुरू कर दिया
प्रार्थनी ने जब इसका विरोध किया तो सभी विपक्षी एक साथ मिलकर उसको मारना शुरू कर दिये प्रार्थनी की चीख पुकार सुनकर प्रार्थनी के दोनो बेटे सऊद और आजम बचाने आये तो विपक्षीगण ने मिलकर उनको भी लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया
जिससे प्रार्थनी वे उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये प्रार्थनी ने तहरीर मे बताया कि विपक्षी गण मारने पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए प्रार्थनी ने बताया कि विपक्षी सरहंग तथा दबंग हैं प्रार्थनी ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है
बृजेश तिवारी की रिपोर्ट