वोट चोरी के खिलाफ नसीराबाद में कांग्रेसियों का हल्लाबोल
नसीराबाद रायबरेली:-
शनिवार को नसीराबाद में मशाल जुलूस निकालकर चुनाव आयोग के खिलाफ किया गया

प्रदर्शन रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के मिलीभगत से हो रही वोट चोरी के पुख्ता सबूत पूरे देश के सामने रख दिया कांग्रेस पार्टी देश की जनता के मताधिकार पर किसी भी तरह का डाका बर्दाश्त नहीं करेगी,अब देश की जनता भाजपा और चुनाव आयोग से अपने साथ हुए इस खुले धोखे का जवाब माँग रही है शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी के अगुवाई में हाथो में मशाल जुलूस लेकर वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के बीच एक विशाल मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया इस जुलूस में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह,महंतप्रसाद,दिशा की सदस्य किरन देवी,पूर्व प्रत्याशी सलोन अर्जुन पासी,रजवाड़ी प्रसाद पासी,सर्वेश सिंह,डॉ श्याम सुंदर तिवारी,विष्नुकांत मिश्र,परमात्मादीन तिवारी,नगराध्यक्ष अरविन्द मौर्या,मो.शरीफ,रवि प्रभाकर,आनंद,आदिल,नूरी भाई,दुर्गाकान्त,उमाकांत,सहित ब्लॉक के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्होंने जोशीले नारो के माध्यम से भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिली भगत के खिलाफ अपना कड़ा विरोध किया

आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





