शनिवार से लापता 16 वर्षीय बालक का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप।
रायबरेली,
डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसदेपुर चौकी क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 16 वर्षीय बालक का शव गाँव के बाहर खेत में पड़ा मिला ।
डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत परशदेपुर चौकी क्षेत्र के घोरहा गांव मजरे बरावा में 12 मार्च दिन रविवार की सुबह गाँव के बाहर खेत में 16 वर्षीय बालक प्रेमकुमार पुत्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा निवासी बरावा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया ।
जानकारी के मुताबिक प्रेम 11मार्च दिन शनिवार की शाम से ही लापता था लेकिन रविवार की सुबह उसका गाँव के बाहर खेत में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है बालक की गला रेतकर धारदार हथियार से हत्या किये जाने की आसंका जताई जा रही है
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फारेन्सिक टीम के साथ पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट