विशाल सिंह ने संभाला संस्कृति विभाग के विशेष सचिव का पदभार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग में बुधवार को एक नई प्रशासनिक शुरुआत हुई। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री विशाल सिंह ने संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया। जवाहर भवन स्थित निदेशालय में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं, कार्यक्रमों एवं आगामी आयोजनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली है। उसका संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”
श्री सिंह एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं। इससे पूर्व उन्होंने भदोही जनपद में जिलाधिकारी एवं बीडा के सीईओ के रूप में तथा अयोध्या में नगर आयुक्त एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
बैठक में संस्कृति विभाग की अपर निदेशक श्रीमती सृष्टि धवन, निदेशालय के वित्त नियंत्रक श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





