रायबरेली ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमाल पुर माफ़ी मजरे सवैया राजे गांव के पास नहर में मिला अज्ञात शव
रायबरेली ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पास जमाल पुर माफ़ी मजरे सवैया राजे गांव के पास नहर में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया और तुरत गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच में जुटी पुलिस और गांव वालो ने बताया कि कुछ लोगों ने शव को नहर में फेंक कर गए शव के हाथ में संजय नाम लिखा है।
दिलीप कुमार यादव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





