फर्स्ट एडिटर के सम्पादक कलीम खान को मिला पत्रकारिता साहित्य सम्मान
लखनऊ
लखनऊ के निराला सभागार नगर में निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यकम में बेंगलुरु की संस्था कलश कारवाँ फाऊंडेशन बेंगलूरु की ओर से फर्स्ट एडिटर
के सम्पादक कलीम खान को पत्रकारिता सम्मान देकर सम्मानित किया गया। सम्मान के साथ साथ अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह, सर्टिफिकेट, हार और पुष्प गुच्छ भी दिया गया इसके अलावा निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ इंडिया फाउंडेशन की ओर
से भी सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि राही राज के कलश कारवाँ फाऊंडेशन बेंगलूरु के द्वारा ये पत्रकारिता सम्मान उनके पत्रकारिता क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए 2025 का चुनाव किया गया था, बेंगलुरु में ये सम्मान उन्हें दिया जाना था मगरकिन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाने के कारण उन्हें ये लखनऊ में स्पेशल व्यवस्था से भेजवाया गया और दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कलीम खान आगे भी पत्रकारिता जगत में ख्याति अर्जित करेंगे और निष्पक्षता के साथ अपना काम करेंगे।
इंसान अगर चाह ले तो कुछ भी संभव हो सकता है, इच्छा शक्ति होनी चाहिए और आज हमने इसे साबित कर दिया। कलीम खान बेंगलुरु नहीं आए तो क्या हुआ उन्हें हमें सम्मानित करना था तो करना था, हमने बेंगलुरु ना सही तो ना सही हमने उन्हें लखनऊ में सम्मानित करके दिखा दिया है। हम नहीं पहुंचे तो क्या हुआ डॉ रीमा सिन्हा और अजीज सिद्दीकी ने कलश कारवाँ फाऊंडेशन का प्रतिनिधि बनकर सम्मानित करके दिखा दिया। हम तहे दिल से डॉ रीमा सिन्हा और अजीज सिद्दीकी का इसके लिए आभार व्यक्त करता हैं
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट