हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रायबरेली 12 अगस्त 2025
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रतापुर स्थित सामुदायिक केंद्र में देशभक्ति पूर्ण भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापको ने भी देशभक्ति गीत गए। जिसकी सराहना उपस्थित लोगों ने की। सामुदायिक केंद्र के परिसर में विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई गई।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुधीर गिरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





