एम्स रायबरेली में एंटी रैगिंग सप्ताह समारोह का आयोजन
एम्स रायबरेली
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में एम्स रायबरेली में एंटी रैगिंग सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है। यह सप्ताह एम्स रायबरेली की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) (डॉ.) विभा दत्ता के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों की श्रृंखला बहुउद्देशीय हॉल (एमपीएच) में उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुई। इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण डीन (अकादमिक) एवं एंटी रैगिंग कमेटी की अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमारी ने किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद मुख्य अतिथि, अधिवक्ता ओ एन मिश्रा का अभिनंदन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य रैगिंग मुक्त परिसर के महत्व के बारे में संदेश देना और सप्ताह की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करना था। मुख्य अतिथि अधिवक्ता ओ एन मिश्रा ने अपने भाषण में रैगिंग के कानूनी पहलुओं के बारे में बताया। एंटी रैगिंग स्क्वॉड के अध्यक्ष डॉ. प्रबल जोशी के के द्वारा विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग की शपथ दिलाई गई। इस अभियान का हैशटैग #YaRIYouthAgainst Ragging है।
उद्घाटन के बाद परिसर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
सेल्फी पॉइंट छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। एमबीबीएस छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। यह एंटी रैगिंग अभियान में छात्रों और संकाय सदस्यों को शामिल करने की एक प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण था। साथ ही, पौधारोपण भी किया गया, जो सुरक्षित और सकारात्मक परिसर परिवेश के निर्माण का एक प्रतीकात्मक प्रतीक है। अंत में, एंटी रैगिंग स्क्वॉड की सह-अध्यक्ष डॉ. सुनीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्रों के साथ डीन रिसर्च एवं चीफ प्रोवोस्ट डॉ. अर्चना वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. भोला नाथ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल उपेंद्र राय और अन्य संकाय सदस्य भीउ पस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट