एम्स ने अपने संस्थापक अधिशासी निदेशक को विदाई दी
रायबरेली
एम्स रायबरेली के प्रथम संस्थापक अधिशासी निदेशक, प्रो. (डॉ.) अरविंद राजवंशी का कार्यकाल 16.03.2025 को समाप्त हो रहा है।
एम्स परिवार ने मंगलवार 11.03.2025 को एक विदाई समारोह आयोजित कर उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की। प्रो. राजवंशी ने 23.03.2020 को एम्स के अधिशासी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। अपने 5 वर्ष के इस सफर की बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वे यहां आए थे तो एम्स अपने शैशव अवस्था में था और देश कोविड की चपेट में आ चुका था, कोविड के दौरान ही एम्स में अंतरोगी विभाग की शुरूआत एक 50 बेड कोविड अस्पताल के रूप में हुई और कई अन्य विभाग कोविड संबंधी उपचार के साथ किस प्रकार शुरू हुए। एम्स को वर्तमान अवसंरचनात्मक, शैक्षणिक तथा चिकित्सकीय स्थिति पर लाने के लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ जो प्रयत्न किए उसकी खट्टी-मीठी यादें साझा की। संस्थान के कई संकाय सदस्यों ने प्रो. राजवंशी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया तथा श्रीमती राजवंशी के आतिथ्य सत्कार और सुस्वादु भोजन का जिक्र किया। एम्स प्रशासन तथा लेखा विभाग के आला अधिकारियों ने भी उनके साथ अपने अनुभवों को मंच से साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. राजवंशी तथा एम्स रायबरेली के सफर पर एक छोटी वीडियो प्रस्तुत की गई।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुश्री पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने भी अपने संदेश में प्रो. राजवंशी के कार्यों की भूरि सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





