दो दिवसीय मीना मंच सुगमकर्ताओ की उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ
बालिकाओं को सशक्त एवं मुखर तथा आत्मनिर्भर बनाना मीना मंच का मुख्य उद्देश्य- बी.ई.ओ
छतोह. रायबरेली
प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के सशक्तिकरण उन्हें मुखर एवं स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक परिषदीय पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट तथा केजीबीवी में मीना मंच का गठन कराया गया है।
विद्यालय स्तर पर गठित मीना मंच को गतिशील एवं क्रियाशील बनाने के लिए एक महिला शिक्षिका को मीना मंच सुगमकर्ता के रूप में नामित किया गया है।
नामित सुगमकर्ताओ की दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला ब्लॉक संसाधन केंद्र छतोह मे खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सुगमकर्ताओ द्वारा अपने अपने विद्यालय में मीना मंच को सक्रिय बनाना है और प्रत्येक शनिवार को दोपहर बाद पावर एंजेल के सहयोग से नियमित रूप से संचालित करना है।
बालिकाओं के सशक्तिकरण उन्हें मुखर एवं सशक्त बनाना मीना मंच का मुख्य उद्देश्य है। मास्टर ट्रेनर वंदना श्रीवास्तव एवं ज्योति सोनी द्वारा प्रतिभागियों के बीच ग्रुप वर्क कराया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक नोडल अपर्णा चौधरी. आदित्य पांडेय. गिरजेश सिंह प्रीतेश सिंह मुकेश ओझा रूपा सिंह आदि सहित 24 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
हिमांशु अग्रहरी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





