कर्म भूमि एजूकेशनल ट्रस्टअशरफपुर(नसीराबाद) 12A / 80G के अंतर्गत पंजीकृत हुई
छतोह,राय बरेली
जनपद रायबरेली में तहसील सलोन, ब्लॉक छतोह में कर्म भूमि एजूकेशनल ट्रस्ट अशरफपुर(नसीराबाद) में संचालित है।जिसका प्रधान कार्यालय अशरफपुर में तथा कैंप कार्यालय कायस्थाना नगर पंचायत नसीराबाद में स्थित है।
ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी गोविंद प्रसाद मौर्य तथा ट्रस्टी पवन कुमार श्रीवास्तव हैं।ट्रस्ट इन्कम टैक्स कार्यालय द्वारा 12A/80G के अंतर्गत पंजीकृत की जा चुकी है।
ट्रस्ट द्वारा आयकरदाताओं को आयकर में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। ये जानकारी ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी गोविंद प्रसाद मौर्य द्वारा दी गयी है।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट