राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोलर पैनल चोरी
प्रतापगढ़। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कांपा मधुपुर में बीती 14 अगस्त की रात चोरों द्वारा छत पर लगे सोलर पैनलों में से दस पैनल खोलकर कर गायब कर दिए है। जिसकी जानकारी होने पर प्रधानाचार्या द्वारा पुलिस व विभाग को जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि प्रतापगढ़ सुल्तानपुर राजमार्ग पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बालिका कांपा मधुपुर का संचालन होता है। जहाँ भवन के ऊपर विभाग द्वारा सोलर पैनल लगवाए गए थे। बीते 14 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा उसमे से दस पैनल चोरी कर लिए गए । 15 अगस्त को जब विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्या स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को विद्यालय पहुचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद प्रधानाचार्या ने ऑनलाइन शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए विभाग को भी घटना की लिखित सूचना दी है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट