चित्रेश्वर महादेव कावंड़ यात्रा का आयोजन
रायबरेली,लखनऊ
आज दिनांक 17 अगस्त दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे जे बी चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में चित्रेश्वर महादेव कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया।इस यात्रा का प्रारम्भ चित्रगुप्त धाम गोमती तट से होकर चित्रेश्वर महादेव मंदिर चित्रगुप्त मंदिर जवाहर भवन लखनऊ तक रहा। इस यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने आदि गंगा गोमती से जल लेकर भजन कीर्तन करते हुए जवाहर भवन मंदिर लखनऊ तक पहुंच कर चित्रेश्वर महादेव पर जलार्पण किया और भव्य रुद्राभिषेक के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के संयोजक बलदाऊ जी श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रगुप्त धाम के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव एवं टीम के साथ भव्य कांवड़ यात्रा को रवाना किया।इस कांवड़ यात्रा में समाज की कई प्रमुख हस्तियां सम्मिलित हुई। सम्मिलित होने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, महामंत्री मोहन शैलेन्द्र, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ,सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, सविता सक्सेना,अनिल कुमार श्रीवास्तव, दिनेश खरे, सोमेश वर्धन सिंह,नैमिषारण्य प्रभारी संजीव कुमार सक्सेना,भानु प्रताप सिंह,अनिता श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, सुनील प्रांजल, श्रीमती आभा श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत वर्मा,आलोक शरण श्रीवास्तव, दीपांजलि शरण श्रीवास्तव,यू पी श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष प्रमिला श्रीवास्तव, भावेश श्रीवास्तव, दीपांश श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कांवड़ यात्रा एवम रुद्राभिषेक को पंडित सतीश मिश्रा एवम अभिषेक जी के द्वारा सम्पन्न किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट