4 महीने में सबसे ऊपर रहे कोरोना के नए मामले, दिल्ली, महाराष्ट्र , और यूपी समेत 10 राज्य में कोरोना का खतरा
पिछले एक दिन में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 88,284 तक पहुंच गई है। 20 फरवरी के बाद कोरोना के नए केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
खासतौर पर महाराष्ट्र , मुंबई एवं पुणे जैसे शहरो में फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है बीते एक दिन में अकेले महाराष्ट्र में ही 5218 नए केस मिले हैं। इनमें भी आधे केस तो मुंबई के ही हैं। जहां बीते एक दिन में 2,479 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

यह आंकड़ा इसलिए भी डरने वाला है क्योंकि बुधवार को 1,648 केस ही मिले थे। ऐसे में 50 फीसदी के करीब का उछाल बढ़ती संक्रमण दर की ओर इशारा कर रहा है। मुंबई में तीन दिनों के बाद कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 2,000 के पार पहुंचा है। राज्य में अभी 24,867 सक्रिय मामले हैं और इनमें से ज्यादातर केस मुंबई एवं उसके आसपास के उपनगरीय इलाकों में हैं। ठाणे में ही बीते कई दिनों से कोरोना के नए केसों की संख्या 1,000 से अधिक बनी हुई है। मुंबई में 7 जून से बराबर एक हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे है
अनुराग निगम की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





