माह के अंतिम कार्य दिवस के दिन समस्या समाधान दिवस आयोजित होगा
रोहनियां,रायबरेली
खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव द्वारा विकासखंड रोहनियां में कार्यरत समस्त शिक्षक/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र एवं रसोइयों की विभागीय समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस में समस्या समाधान दिवस (समय 3:30 से 4:30 बजे तक) का आयोजन माह मार्च 2023 से आयोजित किया जाएगा
जिसमें विभागीय समस्या जैसे वेतन मानदेय एवं अवकाश आदि व सुझाव (निपुण अभियान संबंधी नवाचार प्रयास आदि) की समस्या का समाधान किया जाएगा तथा समय बद्ध तरीके से कार्य करते हुए संबंधित को भी अवगत कराया जाएगा।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट