ईद उल अजहा का त्योहार खुशी के साथ मनाये मो0 अली चेयरमैन
नसीराबाद
नगर पंचायत नसीराबाद कस्बे में सोमवार को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा।
चेयरमैन मो0 अली ने मुस्लिम समाज के लोगो से खुशी खुशी त्योहार मनाने की अपील की है ।कहा सोमवार को ईद उल अजहा का त्योहार है ।
त्योहार खुशी का मौका होता है।और खुशी में किसी को तकलीफ न पहुचाई जाय।एहतियात के साथ कुर्बानी करे।उसका मलवा रास्तो में न फेंके गड्ढे में दफन करे।
कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे समाज मे बदनामी पैदा हो।कुर्बानी करते समय कोई वीडियो न बनाये और न ही सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





