प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम कोतवाली ने पौने छः लाख बरामद किया
हरदोई
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में हैबतपुर गांव के निकट प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा वाहनों की जाँच कर रहे थे।
जांच के दौरान कारोबारी की कार से पुलिस को पाँच लाख पचहत्तर हार रुपये मिले हैं।जांच के समय कारोबारी आशीष कोई साक्ष्य/अभिलेख पुलिस को नहीं दिखा पाये हैं।
पूंछताछ में आशीष ने बताया कि वह अपनी पत्नी स्नेहा मिश्रा के साथ होली में अपने गांव चठिया बुजुर्ग थाना पिहानी कोतवाली आया था।
होली के बाद दिल्ली जा रहे थे। कोई कागज़ न होने के अभाव में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने बताया कि नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बरामद रकम को चुनाव सेल के माध्यम से कोषागार में जमा कराया जायेगा।
अगर कारोबारी आशीष बाद में कोई अभिलेख दे पायेगें तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की आयेगी।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट