पत्रिका संकल्प सृजन का के विमोचन हेतु बैठक सम्पन्न हुई
2 जनवरी 2024
रोहनियां,रायबरेली
शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक संघ के पदाधिकारियों की पूर्व सूचना के आधार पर ब्लॉक स्तरीय पत्रिका “संकल्प: सृजन का…” के विमोचन एवं ब्लॉक स्तरीय वार्षिकोत्सव के आयोजन पर विचार विमर्श हेतु अतिआवश्यक बैठक आहूत की गयी थी l उक्त बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए जिसमें पत्रिका के प्रकाशन और वर्षीकोत्सव के आयोजन के विचार की सराहना एवं समर्थन व्यक्त किया गया l वसंत पंचमी और शिक्षक दिवस विभाग के लिहाज से सर्वोत्तम दिवस होता है इस लिहाज से वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सर्वसम्मति व्यक्त की गयी क्योंकि शिक्षक दिवस के लिए ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ेगी l
वार्षिकोत्सव में प्रत्येक विद्यालय से एक कार्यक्रम की प्रतिभागिता अनिवार्य करने की भी बात की गयी जिससे सभी बच्चों को प्रदर्शन का अवसर मिले l पत्रिका का डिजिटल प्रस्तुतीकरण एवं कवर पेज का प्रारंभिक लुक भी जारी किया गया l बैठक में रघुराज प्रसाद,अजय यादव,ज्ञान बहादुर सिंह,धनीराम, संतोष यादव, आदित्य वर्मा, सुभाष तिवारी, विकास शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, भूपेंद्र गुप्ता एवं हंसराज इत्यादि उपस्थित रहे l
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट