NDRF टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली ने NTPC यूनिट का किया दौरा
ऊंचाहार,रायबरेली
आज दिनांक 01.01.2024 को रायबरेली में ऊंचाहार स्थित NTPC इकाई में लखनऊ से आयी NDRF टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली ने भ्रमण कर सुरक्षा सम्बंधित मुद्दे पर बातचीत हुई एवं जानकारी प्राप्त की गईI
11एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी NDRF टीम ने NTPC की इकाई का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट कि संपूर्ण जानकारी प्राप्त की ।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार की घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव टीमों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है ।
इस दौरे में एन०डी०आर०एफ० टीम के टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ पांच सदस्यीय टीम और आपदा विशेषज्ञ आशीष कुमार सिंह तथा यूनिट के प्रमुख अधिकारी मनदीप सिंह छाबड़ा (हेड ऑफ प्रोजेक्ट)एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट