सभासद द्वारा सफाई नायकों सहित कर्मियों को मिष्ठान का वितरण किया गया
नसीराबाद, रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद के वार्ड एक लाला की बाजार की सभासद के पति दिलशाद द्वारा नगर पंचायत नसीराबाद के सफाई नायक और सफाई कर्मियों को दीपावली के उपलक्ष्य में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर सफाई नायक क्रमशः पवन कुमार मौर्य,मो0 मुर्तजा, मो 0 नसीम, सगीर अहमद सहित वार्ड के सफाई कर्मी, मो0 मुमताज, राहुल सोनकर, जैकी भारती आदि उपस्थित रहे
उमा शंकर चौरसिया की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





