स्मार्ट फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी को दिया गया
नसीराबाद,रायबरेली
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल पर्वेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद के नेतृत्व में गुम / खोये मोबाइल/टैबलेट का रिकवरी हेतु पोर्टल https://www.ceir.gov.in/ जारी किया गया है।
जिसके माध्यम से थाना क्षेत्र नसीराबाद में गुम / खोये हुए मोबाइल/टैबलेट के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हुई थी।
थाना नसीराबाद CCTNS कार्यालय में नियुक्त क० आ० रोहित यादव द्वारा उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर गुम / खोये हुये मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरों का विवरण एवं उनकी लोकेशन के आधार पर 01 अदद एण्ड्रायड स्मार्टफोन बरामद किया गया जिसे आज दिनांक 09 नवम्बर 2023 को प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल द्वारा मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल स्वामी द्वारा नसीराबाद CCTNS टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल के बारे में अवगत है कि मोबाइल खोने पर उक्त पोर्टल पर नागरिक द्वारा आवश्यक विवरण भरते हुये पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही साथ यदि किसी को गुम/खोये मोबाइल कहीं से प्राप्त होते है ।
उसे तत्काल सम्बन्धित थाने में जमा करा सकता है।
मोबाइल बरामद करने वाली CCTNS टीम का विवरण-
1- क०आ० रोहित यादव थाना नसीराबाद रायबरेली
2- आरक्षी मो0 चाँद थाना नसीराबाद रायबरेली
3- म0का0 सिन्धु उपाध्याय थाना नसीराबाद रायबरेली
4- का0 चमन थाना नसीराबाद रायबरेली
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





