पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मेंआयोजित हुआ कवि सम्मेलन
नई दिल्ली/लखनऊ
नई दिल्ली दशरथ पुरी पालम डाबरी रोड पर चल रहे छः दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं शांति यज्ञ के पांचवें दिन मंगलवार दिनांक 9 दिसंबर को रात्रि कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ,
जैन मुनि आचार्य सौभाग्य सागर महाराज के सानिध्य में सम्मेलन का आयोजन हुआ!
कार्यक्रम मैं आए हुए सभी कवि एवं कवित्रियों का कार्यक्रम के आयोजकों ने अंग वस्त्र, मोती की माला
एवं स्मृति चिन्ह देखकर सभी को सम्मानित किया,
कवि सम्मेलन रात्रि 8:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 12:00 बजे तक चला जिसमें सभी श्रोताओं ने बहुत ही मन से सुना और सभी कवि एवं कवित्रियों ने सुंदर प्रस्तुति दी, सभी ने अन्य अन्य विधाओं में अपनी काव्य प्रस्तुति दी जैसे कि जैन दर्शन, हास्य व्यंग, श्रृंगार गजल और गीत जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी !
कवियों में नसीराबाद रायबरेली के भारत मौर्या, रौशु रौशन, रंजन शर्मा कवित्रियों में बाल कवित्री सानवी जैन, कवित्री अंजना जैन एवं कवित्री डॉ पूजा भारद्वाज के मंच संचालन में कवि सम्मेलन संपन्न हुआ !
भारत मौर्य की विशेष रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





