खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
रोहनियां,रायबरेली
दिनांक 09-नवम्बर 2023 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा से बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस सम्बंधित रैली खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में निकाली गयी। रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर ब्लाक मुख्यालय होते हुए विद्यालय पर वापस आ कर समाप्त हुई।
रैली में बच्चों द्वारा उत्साह के साथ कुछ नारे लगाये गये यथा छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान* वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से*, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है।
रैली में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश यादव, विद्यालय परिवार एवं बी०आर०सी० का समस्तपरिवार उपस्थित रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





