देख रेख के अभाव में बदहाल हुई सड़के।
नसीराबाद, रायबरेली। राहगीरों को सुगम यातायात मुहैया करवाने के उदेश्य से करोड़ों ख़र्च कर सड़को का निर्माण तो कराया गया|किंतु देख रेख के अभाव में सड़के बदहाल हो गई|इन सड़कों पर इतने खतरनाक गडढे हो गये हैं कि इन पर चलना खतरे से खाली नहीं है|
गड्ढों में डूबती उतराती सड़कें सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक की पहचान बन गई हैं।
अगर इनकी मरम्मत नहीं हो सकती तो सरकार को चाहिए कि इस जमीन का उपयोग फसल उगाने में करे। फिलहाल क्षेत्र की परेशान हाल जनता का तो यही कहना है।
नसीराबाद संडहा मखदूमपुर मार्ग लगभग 15 किलोमीटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और इसकी मरम्मत की मांग 2017 के विधानसभा चुनाव से लगातार जनता कर रही है।
यही हाल जायस सलोन मार्ग से निकले मेहंदी गंज बेवल सन्नहिया मार्ग लंबाई लगभग 7 किलोमीटर का है, जिसको देखने से ही विभागीय लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा साफ नजर आती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, उनमें जलभराव और सड़क के दो तिहाई भाग को ढके हुए जंगली बबूल के पेड़ क्षेत्र के विकास को चुनौती दे रहे हैं। इतना बुरा हाल तब है जब कि ये सड़कें दो तीन जनपदों के सैकड़ों गांवों को जोड़ती हैं और इन पर कई इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, परिषदीय स्कूल और सरकारी अस्पताल स्थित हैं।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने गड्ढा मुक्त सड़कों का जो नारा दिया था उसे शायद यहां के जिम्मेदार गड्ढा युक्त समझ बैठे हैं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के पिछले जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार कोरी की मौजूदगी में यह मुद्दा क्षेत्रीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिर से प्रमुखता से उठाया लेकिन इसके बावजूद अभी तक विभाग की सक्रियता दिखाई नहीं पड़ रही है।
ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, विधान परिषद सदस्य और सांसद तक के सारे पद भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालने वाली जनता को पिछले चुनावों में नेताओं द्वारा किए गए वादों के पूरा होने का इंतज़ार है।
देखना यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले इन सड़कों की दशा सुधर पाती है या फिर वही वादे दोहराए जाते हैं।
क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगणों जान मोहम्मद अशरफ पुर, सत्यदेव सिंह लहेंगा, सरस्वती देवी परैया नमकसार, राम बहादुर संडहा, राम समुझ पाण्डेय पूरे राई, राम उंजेर मखदूम पुर, संदीप सिंह बेवल और कामता प्रसाद उपाध्याय पूर्व प्रधान रजिया पुर, अतुल सिंह, उषाकांत पांडेय आदि ने फिर से क्षेत्रीय सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी और विधायक अशोक कुमार कोरी से इन सड़कों की मरम्मत की मांग दोहराई है।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





