बुनियादी भाषा एवं गणितीय दक्षता आधारित चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ
छतोह,रायबरेली
बीआरसी छतोह में दिनांक 05/02/2024 से 08/02/2024 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गयाहै। प्रथम चरण के दो बैच में 50-50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।विजय प्रकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन शिक्षकों से संदर्शिका आधारित शिक्षण करते हुये छात्रों में कक्षागत दक्षताओं की सम्प्राप्ति कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आवाहन किया।
शिक्षकों को सकारात्मक सोच और नवाचार के लिए प्रेरित किया। संदर्भदाता एआरपी क्रमशः धर्मेन्द्र मिश्रा,राजर्षि राज शुक्ला, अवधेश सिंह,अशफाक अहमद, रमेश शुक्लासंदर्भदाता ने चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा 1 से 3 तक भाषा एवं गणित विषय की शिक्षण संदर्शिका, शिक्षण चक्र, साप्ताहिक एवं वार्षिक शिक्षण उद्देश्य, समेकन, आकलन और पुनरावृत्ति पर समझ स्पष्ट की। कक्षा 4 और 5 में संचालित एफएलएन शिक्षण में एडवांस और बेसिक स्तर पर शिक्षण रणनीति पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में ब्लॉक के प्राइमरी स्तर के सभी 250 शिक्षक/शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है।

प्रथम कक्ष के 50 शिक्षक/शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी अवधेश सिंह और रमेश शुक्ला की हैदिवतीय कक्ष के 50 शिक्षक/शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी राजर्षि राज शुक्ला, अशफाक अहमद की है।दोनों कक्ष में संचालित प्रशिक्षण में धर्मेन्द्र मिश्रा दोहरी भूमिका निभाएंगे।

प्रशिक्षण में अरशद खान,रंज्जन कुमार,अनुज कुमार,सौरभ पाल, अनुप्रिया सिंह,वंदना पुरी, नीलम,सुनील कुमार निर्मल,अर्चना देवी,जय करन, अजय कुमार,पवन कुमार,दुर्गेश मोदनवाल,राकेश जायसी सहित100 शिक्षक/शिक्षा मित्र उपस्थित हैं।
बीआरसी कार्यालय के उत्कर्ष सिंह,मनीष यादव,राजेश कुमार,आजाद, महेश कुमार,इंद्र जीत,शिवकुमार निर्मल शिक्षक ने प्रशिक्षण में बैठक व्यवस्था और स्टेशनरी उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





