गुंडा एक्ट से बचाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाला दरोगा 10 हजार लेते गिरफ्तार
सलोन/ रायबरेली। भ्रष्टाचार के एक मामले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ से आई टीम ने सलोन थाने के हल्का नंबर चार के इंचार्ज दरोगा बाबू खां को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दरोगा ने पकसरावा गांव के रहने वाले मिसाल अहमद से गुंडा एक्ट से बचाने और मारपीट के मुकदमे में मदद के नाम पर रिश्वत मांगी थी। पीड़ित मिसाल अहमद ने इसकी शिकायत लखनऊ एंटी करप्शन टीम से की।इंस्पेक्टर नूरुल हुदा के नेतृत्व में आई टीम ने ख्वाजापुर तिराहे पर दरोगा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ डीह थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





