यूपी सरकार की दहशत से कानपुर के आरोपी खुद कर रहे सिलेंडर
हिंसा में शामिल सल्लू नाम के आरोपी ने कर्नलगंज थाने में किया सरेंडर
कानपुर हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगने के बाद पत्थरबाजों में बढ़ा खौफ
कानपुर हिंसा मामले में आज 7 जून 2022 आरोपियों की दूसरी लिस्ट जारी होगी. कानपुर के पुलिस कमिश्चर विजय सिंह मीणा के मुताबिक उपद्रवियों की दूसरी लिस्ट आज की जायेगी इससे पहले सोमवार को पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 40 आरोपियों की फोटो भी शामिल थी. पुलिस के अनुसार सभी दंगाई नई सड़क इलाके में दंगा फैलाने के आरोपी हैं.
पोस्टर में दिख रहे सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई पुलिस और लगातार पूरे इलाके में पुलिस की गश्त की जा रही है इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से इन उपद्रवियों के बारे में सूचना देने की अपील की है. पुलिस ने लोगों को 9454403715 पर फोन कर जानकारी देने को कहा है. हालात को लेकर पुलिस ने बताया कि अब हालात सामान्य है और सब जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं.
सुधा गुप्ता की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





