ताईक्वांडो समर कैंप शिविर का समापन
जगतपुर,राय बरेली मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं में आत्म सुरक्षा के भाव को प्रबल बनाने के उद्देश्य से सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज दिनांक 7/6/2022 को समारोह पूर्वक संपन्न कराया गया l
आत्म रक्षा प्रशिक्षण के समापन समारोह मे विशिष्ट अतिथि बी ई.ओ डा सत्य प्रकाश यादव मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अमरेश सिंह, ए आर पी श्री अजयसिंह ,जू.हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार ,प्र अ शिवप्रसाद सरोज, रीता रावत सूर्य कांत दीक्षित सुरेश ,आरती, आफरीन ,रूबीना बानो,रेखा,आदि अभिभावक SMC अध्यक्ष रामसरन ,रसोई या संगीता, रामपती,मंजू आदि लोग उपस्थित रहे।प्रशिक्षक अनुष्का, और आराध्या प्रशिक्षण 35 बालिकाओं ने प्राप्त किया l
प्रशिक्षक के रूप में आराध्या और अनुष्का को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागी समस्त बच्चों को कॉपी और पेंसिल देकर उत्साहवर्धन किया गया l जिन चार बच्चियों ने बेहद कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए अच्छी योग्यता हासिल की उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया गया l समापन के अवसर पर बच्चों अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी बात रखी गई l
पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





