जय पंडित बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रतियोगिता में शिव विद्या में मारी बाजी
नसीराबाद रायबरेली:-बभनपुर में 6 जनवरी से जय पंडित बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुरू हुआ था जिसका 16जनवरी को फाइनल मुकाबला हुआ।बाबा परमान तिवारी धाम बभनपुर में शिवपती देवी शिवदर्शन पांडेय सेवा समिति के संस्थापक अखिलेश आर पांडेय एवं अध्यक्ष शिप्रा ए पांडेय एवं मुख्य अतिथि सलोन विधायक अशोक कोरी व छतोह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह रहे। राम बिलास पांडेय द्वारा आयोजित जय पंडित बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।पहला मैच जानकी देवी और फौजी एलेवन के बीच मे खेला गया जिसमें जानकी देवी ने टॉस जीत कर बैटिंग का फैसला लिया जिसमें जानकी देवी 150 का स्कोर बना सकी स्कोर का पीछा करने उतरी फौजी एलेवन ने 75 रन पर ही सिमट गई प्रतियोगिता के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह और प्रधान पति राधेश्याम यादव ने फाइनल मैच में सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया फाइनल मैच शिव विद्या रमसापुर और जानकी देवी स्कूल के बीच में खेला गया टॉस जीतकर जानकी देवी ने फिल्डिंग का निर्णय लिया। कैप्टन शकील के नेतृत्व में बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 118 रन बनाकर प्रतिपक्षी टीम के सामने जीत के लिए 119रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरी जानकी देवी स्कूल की टीम 64 रन पर ही सिमट गई। इस तरह शिव विद्या स्कूल की टीम ने 54 रन से मैच को जीत हासिल की।

जिसमें शिव विद्या ने फाइनल मैच में जीत हासिल की पूरे मैच के दौरान अंपायर दुर्गेश द्विवेदी और राहुल सिंह ने अपनी भूमिका निभाई इस मौके पर आयोजक एवं व्यवस्थापक भूपेन्द्र विक्रम सिंह,राहुल द्विवेदी,अनुराग द्विवेदी,प्रभात द्विवेदी,आदित्य नारायण पाण्डेय,अमित पाण्डेय,शिवेंद्र सिंह,संतशरण द्विवेदी,धीरेंद्र वर्मा,गिरजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे
आनंद मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





