मनरेगा से गांधी जी नाम हटाए जाने से नाराज हुए कांग्रेसी
डीह रायबरेली:-डीह थाना क्षेत्र में चौपाल लगाकर वर्तमान सरकार पर हमला किरन देवी शुक्रवार को मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत अमेठी संसदीय क्षेत्र के 181 विधानसभा सलोंन के डीह ब्लॉक के डीह न्याय पंचायत में अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए वर्तमान सरकार से चार मांगे की कांग्रेस नेता ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा से गांधी जी का नाम मिटाकर विकसित भारत जी राम जी रखकर देश को जाति धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है ताकि सवाल पूछने वाला कोई न बचे धर्म की आड़ में चलने वाली राजनीति देश को नहीं बल्कि सत्ता को मजबूत करती है कांग्रेस नेता किरन देवी ने चौपाल में मौजूद लोगों को यह भी बताया कि अन्याय को सह लेना कमजोरी है और आवाज को न उठाना उससे भी बड़ा अपराध है किरन देवी ने वर्तमान सरकार से चौपाल के माध्यम से मनरेगा बचाओ संग्राम की चार मांग की।

1.काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी,जवाब देही की गारंटी 2.मनरेगा में किए गए बदलावों की तत्काल वापसी 3.काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली 4.कम से कम 400 रुपए मनरेगा मजदूरों की मजदूरी की मांग। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रपाल प्रभाकर ने किया इस चौपाल कार्यक्रम में बराती लाल,महेन्द्र श्रीवास्तव,राजीव त्रिपाठी,संतराम गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण व मनरेगा मजदूर शामिल रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





