सलोन तहसील में नवनियुक्त उप जिला अधिकारी राजेंद्र शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया भंडारा
रायबरेली जनपद के सलोन तहसील में सावन में शिव मंदिर पर उप जिला जिला अधिकारी राजेंद्र शुक्ला , तथा उनकी टीम द्वारा तहसील क्षेत्र में शुक्रवार के दिन भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में उप जिला अधिकारी ने फरियादियों को खुद प्रसाद वितरण किया
तथा तहसील प्रांगण में आए हुए सभी फरियादियों से कहा कि सभी लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके ही घर जाएंगे
इस मौके पर सलोन तहसील में बाबू रहे , राम लखन सिंह तथा तहसीलदार. चंद्रशेखर यादव और लेखपाल कानूनगो आदि लोग मौजूद रहे।
सलोन संवाददाता बृजेश तिवारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





