मंडल ब्यूरो हेड लखनऊ द्वारा सफाई कर्मियों को मिष्ठान का वितरण किया गया
रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में सफाई कर्मियों को उनकी मेहनत को देखते हुए मंडल ब्यूरो हेड पवन श्रीवास्तव ने सभी को दीपावली के दृष्टिकोण तहत सभी को मिष्ठान का वितरण किया गया। इस मौके पर जमाल अहमद,सफाई नायक पवन कुमार मौर्य,सफाई कर्मी क्रमशः किशन, शामिन, संतोष, राम चंद्र, शाकिर, इरफ़ान, सोनू कुमार, गीता, राजपति, राज कुमारी, मंहगू वाल्मीक, ललित सोनकर, धर्मेश सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव ली रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





