मेले में गुम तीन साल के बच्चे को खोज कर घर वालों को सौंपा
नसीराबाद,रायबरेली
आज दिनांक 07/10/2025 को थाना नसीराबाद के ग्राम बिरनावा मेला में एक बच्चा गुम हो गया जिसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर नसीराबाद को मिली। सूचना पाकर मिशन शक्ति टीम व प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर द्वारा अथक प्रयास से गुम हुए बच्चे को खोज लिया जिसकी उम्र 3 साल थी जिसे बच्चे को उसकी मां संगीता पत्नी शिवकुमार निवासी पाना नगर फैजुल्ला का पुरवा धरई थाना सलोन रायबरेली के सुपुर्द किया गया अपने पुत्र अर्पित को पाकर मां संगीता की आंखों में आंसू आ गए और मां नसीराबाद पुलिस को धन्यवाद देकर अपने घर चली गई। बच्चे को खोजने व बरामद करने में
उपनिरीक्षक विमलकांत गोयल
प्रभारी मिशन शक्ति
उपनिरीक्षक गौरव,
आरक्षी अरविंद,
महिला आरक्षी रेनू यादव, महिला आरक्षी गनीता चौहान का विशेष सहयोग रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





