कांग्रेस प्रत्याशी जी जीत पर हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
रायबरेली
नसीराबाद:- छातोह ब्लॉक के थाना नसीराबाद के अंतर्गत बभनपुर ग्राम सभा में बाबा परमान तिवारी धाम में कांग्रेसियों द्वारा,कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की खुशी में हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक,जिला सचिव राजीव द्विवेदी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया गया। राजीव द्विवेदी ने छतोह की सम्मानित जनता का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारी मोहित मिश्रा,जिला महासचिव यूथ कांग्रेस,अनुराग द्विवेदी,दुर्गाकान्त पांडेय, उमापति तिवारी,अभिकाप्रसाद,अभिनव पासी,आचार्य अशोक द्विवेदी,ज्वाला प्रसाद,संतराम वर्मा,राम खेलावन पासी सहित बभनपुर की सम्मानित जनता मौजूद रही।
मोहित मिश्रा की रिपोर्ट