डायट रायबरेली में त्रैमासिक संकुल शिक्षक बैठक का 6 चक्रों में हुआ समापन।
रायबरेली
जनपद रायबरेली के समस्त *19 विकास क्षेत्रों* के *शिक्षक संकुलों की त्रैमासिक बैठक”* के अन्तर्गत *6 चक्रों में 748 संकुल शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग* किया गया।
त्रैमासिक संकुल शिक्षक बैठक के प्रथम दिवस में उपस्थित समस्त संकुल शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए नवागंतुक प्राचार्य डायट रायबरेली दीपिका चतुर्वेदी ने संकुल शिक्षकों को उनके दायित्वों के प्रति शासन और विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मंशा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
संकुल शिक्षक की त्रैमासिक बैठक के नोडल डायट प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस सत्र में दिसंबर 2025 और फरवरी 2026 में डायट के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं के माध्यम से जनपद रायबरेली के शत प्रतिशत विद्यालयों में निपुण असेसमेंट टेस्ट होना प्रस्तावित है,इस दिशा में सभी संकुल शिक्षक अपने अपने न्याय पंचायत में समस्त शिक्षकों को विभाग की मंशा के अनुरूप लक्ष्य अनुसार इस हेतु कार्ययोजना बनाते हुए शिक्षण कार्य करने के लिए मासिक संकुल शिक्षक बैठक के माध्यम से प्रेरित करें।
त्रैमासिक संकुल शिक्षक बैठक के संदर्भदाता एस.आर.जी. शैलेंद्र सिंह द्वारा समस्त संकुल शिक्षकों द्वारा डीसीएफ भरे जाने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। संदर्भदाता एस.आर.जी. राजवंत द्वारा समस्त संकुल शिक्षकों को 10 पॉइंट टूल किट और 5 पॉइंट टूल किट के बारे में चर्चा परिचर्चा के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई और संबंधित समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत किया गया। संदर्भदाता एस.आर.जी. सुनील यादव द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में बालवाटिका और आंगनवाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले विशेष प्रयासों पर चर्चा की गई और इससे संबंधित वंडरबॉक्स और कक्षा में स्थापित होने वाले विभिन्न शैक्षिक कोनों की प्रक्रिया को संकुल शिक्षकों के बीच प्रस्तुत किया गया।
बैठक के चक्रों में अमावा,बछरावां,छतोह,डीह,डलमऊ,गौरा,हरचंदपुर,जगतपुर,खीरो,लालगंज,महाराजगंज,नगर,क्षेत्र,राही,रोहनिया,सताव,,सलोन,सरेनी,शिवगढ़ व ऊंचाहार के संकुल शिक्षक प्रतिभागियों द्वारा अपने क्रियान्वित नवाचारों से भी सभी को परिचित कराया गया।
संकुल शिक्षक बैठक के अंतिम दिवस में प्रथम पांच चक्रों मेंअनुपस्थित रहे संकुल शिक्षकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।संकुल शिक्षक बैठक के नोडल प्रभारी अभिवेक श्रीवास्तव द्वारा समस्त विद्यालयों को शत प्रतिशत निपुण विद्यालय घोषित कराने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





