अधिशाषी अधिकारी राजभान शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया
नसीराबाद
आज दिनाँक 18 नवम्बर 2025 को नगरपंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी राज भान शुक्ला द्वारा भवानी घाट पर हो रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया।कार्य में प्रयोग हो रहे 4 सूत सरिया के स्थान पर 6 सूत सरिया लगाने का निदेश दिया ठेकेदार को हिदायत दिया कि गुणवक्ता परक कार्य में कमी पाये जाने पर भुगतान नहीं होगा।
इसकेबाद साप्ताहिक लगने वाले बाजार में सड़क पर दुकान लगाने वालो को सचेत किया कि सड़कपर दूकान यदि लगी मिली तो वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
इस अवसर पर नगरपंचायत के कर्मचारी आदिल, रिजवान, अजय, मनीष, चन्दन, सफाई नायक पवनकुमार मौर्य, सगीर,मो0 मुर्तजा आदि स्टाफ मौजूद रहा।
पवन मौर्य की विशेष रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





