सदस्यता अभियान की बैठकसम्पन्न
गौरीगंज,अमेठी
राष्ट्रीय लोकदल के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सज्जन पाठक की अध्यक्षता मे बारहमासी बाजार में सदस्यता अभियान बैठक संपन्न हुई
जिस का संचालन अमित कुमार पांडे निवर्तमान युवा जिलाध्यक्ष ने किया *बैठक में बतौर मुख्य अतिथि नवनियुक्त अवध प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल शामिल हुए
जिनका गर्मजोशी के साथ जिलाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया*।
सदस्यता अभियान के क्रम में *बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष कमलेश कुमार कोरी के नेतृत्व* में बड़ी संख्या में नौजवानों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण किया ।

सदस्यता लेने वालों में गजराज विश्वकर्मा, दुर्गेश कुमार, सुरेश कुमार ,असलम खान ,मोहम्मद करीम, मेवालाल सरोज, रमेश चंद यादव, शीतला प्रसाद यादव,इस मौके पर रामशंकर वर्मा युवा जिलाध्यक्ष अयोध्या दयावंत मिश्र, अभिषेक कुमार मिश्र पवन मिश्रा सुशील कुमार साहिल मिश्रा मनीष पाठक विजय जयसवाल श्रीकांत मिश्रा धीरज भैरव विजय शंकर शिव बालक दयाशंकर कोरी मौजूद रहे।/
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





