बी ई ओ हेडमास्टर की बैठक सम्पन्न
रायबरेली
विकास क्षेत्र रोहनिया में माह सितम्बर 2025 की बीईओ हेडमास्टर बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में दिनांक 26/09/2025 को आयोजित की गई। पूर्व निर्धारित एजेण्डा के क्रम में निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य, शिक्षण सहायक सामग्री, शिक्षण योजना, शिक्षक डायरी, आई सी टी पर आधारित शिक्षण पर चर्चा की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्रधानाध्यापकों विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन और छात्र उपस्थिति बढाने पर प्रयास करने का आवाहन किया। कर्मयोगी ऐप पर शिक्षक प्रशिक्षण, विद्या ज्ञान परीक्षा हेतु आवेदन और राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में आवेदन की स्थिति की जानकारी प्रत्येक विद्यालय से अपडेट करायी गयी। मीना मंच की गतिविधियों का संचालन, संचारी रोग पर नियमित बच्चों से चर्चा और शिक्षक अभिभावक बैठक को एजेण्डा के अनुसार आयोजन पर विशेष बल दिया गया। स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, माता उन्मुखीकरण और आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर चर्चा की गई। विनोद तिवारी ने यू डायस और प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालयवार डाटा प्रदर्शित किया।
विकास क्षेत्र के नवाचारी शिक्षक सुशील कुमार प्र0प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालयखानआलमपुर सतहरा ने शिक्षक अभिभावक बैठक, विद्यालय सुरक्षा में अभिभावक का सहयोग और गृह आधारित शिक्षण के संदर्भ में रणनीति साझा की, तत्पश्चात अजय कुमार सिंह प्र0प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय बरगदहा ने विद्यालय स्तर पर शिक्षक अभिभावक बैठक हेतु आमंत्रण पत्र, इको क्लब और इको टीम से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, विद्यालय स्तर पर सास्कृतिक गतिविधियों में अभिभावकों को जोड़ना आदि नवाचारों पर जानकारी साझा की गयी। राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संदीप कुमार सिंह UPS तामसगढ़ सतहरा और आशीष कमल UPS इटोरा बुजुर्ग को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l सत्र 2025-26 में ब्लॉक को निपुण बनाने के संकल्प के साथ बैठक के समापन की घोषणा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





