पांचवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में पांचवीं मोहर्रम का जुलूस निकला गया। जुलूस में अजादार इन पंक्तियों को दोहराते चल रहे थे।क्या सिर्फ मुसलमानों के प्यारे हैं हुसैन ।
चर्ख नौ ए बशर के तारे हैं हुसैन।
इंसान को बेदार तो हो लेने दो ।
हर क़ौम पुकारेगी हमारे हैं हुसैन। इन सदाओं के साथ जुलूस अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ काफी मियां के इमामबाड़ा पर समाप्त हुआ। जुलूस में थाने की फोर्स के साथ साथ पी ए सी के जवान मुस्तैद देखे गए।
जुलूस में मुजरई ताज़ा हुआ फिर शाह को ग़म अब्बास का नौहा पढ़ते हुए सैकड़ों की तादात में अजादार जुलूस में शामिल हुए।जुलूस में मौलाना जीशान मेहदी रिजवी,कंबर असग़री मुन्ना नकवी,जकी नकवी,जीशान,सुल्तान अख्तर,अनवर नकवी,सैफ अब्बास, कासिम नकवी,मोहम्मद मेहदी,,वाहिद अनवर, जिया अब्बास, ताबिश,मेराज हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में अजादार सम्मिलित हुए।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट