थाना गदागंज द्वारा मिशन शक्ति फेस 5 कार्यक्रम आयोजित
रायबरेली
आज 26.09.2025 को मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के अंतर्गत थाना गदागंज पुलिस द्वारा गदागंज चौराहा पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी हेल्पलाइन नंबर 112,1090,1076,109108,1930 और साइबर अपराध के संबंध में विधिवत जानकारी प्रदान करते हुएजागरूक किया गया।जिसमें चौराहे पर उपस्थित जनता ने एक एक बात को को समझ में नहीं आ रही थी उसे दया शंकर तिवारी थानाध्यक्ष द्वारा विधिवत समझाया जा रहा था। कार्यक्रम में थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





