श्री मद्भागवत महा पुराण कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन
रायबरेली
तहसील सलोन के अन्तर्गत रामपुर कसिहा में श्री मद्भागवत कथा का आयोजन दिनाँक 16-4-2025 से 22-4-2025 तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा की समाप्ति तक आयोजित की जा रही है।
श्री मदभागवत महापुराण कथा ज्ञान गंगा यज्ञ श्री मुकेश आनन्द जी महाराज द्वारा अपने मुखारबिंद से सुनाई जायेगी।
कथा के मुख्य यजमान श्रीमती रामपति देवी एवम् रामदेव सिंह हैं।
कथा व्यास द्वारा जन मानस से आग्रह किया हैकि धर्म के लिए कुछ पल (समय) निकालकर श्री म द्भागवत महापुराण कथा ज्ञान गंगायज्ञ में अवश्य सम्मलित हो।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





