लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है वर्तमान सरकार किरन देवी
डीह रायबरेली:-डीह ब्लॉक के डीह न्याय पंचायत की दलित बस्तियों में चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक करती अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने चौपाल के माध्यम से वर्तमान सरकार व चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुएं कहा कि वर्तमान सरकार आप लोगों के वोट चुराकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है आप का एक एक वोट लोकतंत्र की प्राणवायु है इसलिए आपको अपने मत की रक्षा के लिए खुद जागरूक होना पड़ेगा तभी हम लोकतंत्र व संविधान की रक्षा कर सकेंगे इस चौपाल कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रपाल प्रभाकर,बाराती लाल,महेंद्र श्रीवास्तव,संतराम गुप्ता,राजीव त्रिपाठी,मिथिलेश कुमारी,सुनीता,उर्मिला सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे।


आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





