पलक मिश्रा बनेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
डीह रायबरेली:-
भारतीय सेना के चिकित्सा सेवा कोर में पलक मिश्रा का कमीशन रैंक के लिए चयन हुआ है।पलक मिश्रा पुत्री वारंट अफसर पवन मिश्र ग्राम कनकपुर मजरे चंदाबांहीपुर, विकास खंड छतोंह ने नीट 2025 की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की।उनका चयन भारतीय सेना चिकित्सा सेवा कोर में मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हो गया है। 4 वर्ष के प्रशिक्षण के लिए (बैंगलोर) उपरांत उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिलेगी।इस खबर से पूरे परिवार, गांव में खुशी की लहर है।
सभी सगे संबंधियों से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है।पलक के पिता भारतीय वायु सेना में वारंट अफसर के पद पर सेवारत है, वर्तमान समय में उनकी तैनाती भारतीय दूतावास,पेरिस फ्रांस में है।पलक ने कक्षा 12 तक की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है।शुरू से ही वह मेधावी छात्रा रही है।
पलक के परिवार में खुशी का माहौल है इस मौके पर देवशरन मिश्र,राजाराम मिश्र,अरविन्द मिश्र,कपिलदेव,मोहित मिश्र आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





