ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
छतोह,रायबरेली
ब्लाक संसाधन केन्द्र छतोह में दिनांक 01/02/2024 को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर विजय प्रकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेण्डर माड्यूल पर चर्चा करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र को आकर्षक बनाते हुए खेल खेल में शिक्षण, पठन पाठन में रोचकता और बच्चों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आवाहन किया।

संदर्भदाता रमेश शुक्ल,आलोक कुमार और कृष्णा देवी,सुमित्रा देवी मुख्य सेविका द्वारा तृतीय दिवस के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ढांचा, ईसीसीई और अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए शैक्षिक रणनीति पर विस्तार से बताया।अवधेश सिंह एआरपी द्वारा 52 सप्ताह के वार्षिक कैलेण्डर में 9 थीम पर विस्तार से चर्चा की गई।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने गीत आधारित क्रियात्मक गतिविधि कराई। प्रशिक्षण अवधि में बीआरसी परिवार मनीष यादव,उत्कर्ष सिंह,इंद्र कुमार,राजेश कुमार,मनोज कुमार,आजाद ने तकनीकी सहयोग और जलपान व्यवस्था में योगदान दिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





