विकासखण्ड छतोह में NAT परीक्षा सम्पन्न
छतोह,रायबरेली
महानिदेशक लखनऊ के निर्देश पर आज दिनांक 18.10.2022 को NAT परीक्षा विकासखंड छतोह में सुचारू रूप से खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई
जिसमें परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई
परीक्षा अनुश्रवण हेतु ब्लॉक के एआरपी श्री धर्मेंद्र कुमार मिश्र अवधेश बहादुर सिंह राजश्रीराज शुक्ल एवं अशफाक अहमद को निरंतर पर्यवेक्षण हेतु संकुलवार आवंटित किया गया था
जिसमें परिषदीय के 87 एवं केजीबीवी विद्यालय (कुल 88 विद्यालयों) में परीक्षा संपन्न हुई |
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त एआरपी एवं समस्त प्रधानाध्यापक/ शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ को कुशल एवं सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





