अमेठी के सांसद के.एल.शर्मा ने किया सम्राट अशोक द्वार का किया लोकार्पण
नसीराबाद रायबरेली:-सलोन विधानसभा क्षेत्र में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद बनने के बाद पहली बार किशोरी लाल शर्मा का आगमन हुआ तो कार्यकर्ताओं में फिर से जोश पैदा हो गया।
जानकारी के लिए बता दे कि लोकसभा निर्वाचन में भाजपा की कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी को करारी शिकस्त देने के बाद पंडित किशोरी लाल शर्मा अधिकांश समय अमेठी की जनता के बीच गुजार रहे हैं।
जिला महासचिव तुलसीराम पासी ने उन्हें ग्राम पंचायत नसीराबाद देहात द्वारा निर्मित स्वागत द्वार के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने पर वे तुरन्त तैयार हो गए।
जानकारी के लिए बता दें कि तुलसीराम पासी की पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी इस समय ग्राम पंचायत नसीराबाद की ग्राम प्रधान है।
मुख्य अतिथि सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भारी बारिश के बीच मंगलवार को अपराह्न 5 बजे नसीराबाद खेरवा मार्ग पर ग्राम पंचायत नसीराबाद द्वारा बनवाए गए स्वागत द्वार का लोकार्पण किया।
उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल भी मौजूद थे। इसके पूर्व वहां पहुंचने पर कांग्रेस के जिला महासचिव तुलसीराम पासी,ग्राम प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रियुगी नारायण तिवारी,मोहम्मद यूनुस एडवोकेट, नवी बख्श आदि लोगों ने सांसद के एल शर्मा और जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल का माल्यार्पण करके स्वागत किया। जनता से रूबरू होते हुए सांसद में कहा कि विपक्षी दल का सांसद होने के नाते क्षेत्र के विकास के लिए मुझे लगातार संघर्ष करना पड़ता है।
जनता की माँग पर पूरे सम्राट तक सोलिंग स्तर तक सड़क बनवाने की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि आपकी हर समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या भी है और उनका निवारण मेरा दायित्व। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा की हम देश के विकास के लिए संघर्षरत हैं। हमें आगामी विधानसभा निर्वाचन में तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिएकड़ा संघर्ष करना होगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य गण,दिग्विजय सिंह,सैय्यद हुसैन अशरफ, धर्मेंद्र सिंह राठौर,शिव दर्शन पासी,मेहतरम नक़वी नूरी,श्याम सुन्दर तिवारी,राकेश तिवारी, विष्णुकांत मिश्र,लालता प्रसाद शुक्ल,अरविन्द मौर्य,मंशाराम मौर्य,अनुराग द्विवेदी,मोहित मिश्र,ठाकुर प्रसाद मौर्य,प्रहलाद मौर्य,राज कुमार मौर्य,परमात्मा दीन तिवारी,नवी बख्श,प्रदीप सोनी,राम पदारथ यादव, सदाशिव मौर्य,सुंदर मौर्य,कल्लू मौर्य आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट