6 मुहर्रम का जुलूस ‘या हुसैन या हुसैन’ की सदाओं के साथ निकला
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद के किला बाज़ार स्थित अली हुसैन के इमामबाड़ा से 6 मुहर्रम का जुलूस बुधवार को पूरी अकीदत और ग़मगीन माहौल में निकाला गया। यह जुलूस ‘या हुसैन या हुसैन’ की बुलंद सदाओं के साथ इमामबाड़े से बरामद हुआ।
यह मातमी जुलूस हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों की कुर्बानी की याद में निकाला गया, जिन्होंने कर्बला की ज़मीन पर सत्य और अहिंसा की राह में अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। जुलूस में अलम और दुलदुल के साथ मातमी दस्ते नौहा व सीनाज़नी करते हुए चल रहे थे। इमामबाड़े से शुरू होकर यह जुलूस विभिन्न परंपरागत रास्तों से होता हुआ पुनः इमामबाड़े पर आकर संपन्न हुआ।
जुलूस के दौरान नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे जुलूस में थाना नसीराबाद की पुलिस के साथ पी ए सी के जवान भी मुस्तैद जुलूस में धार्मिक अनुशासन का पालन किया गया। स्थानीय लोगों और अजादारों ने भारी संख्या में भाग लेकर इमाम हुसैन की याद में अपनी अकीदत पेश की।
जुलूस में अली सज्जाद, क़ासिम नक़वी, ज़की नक़वी एडवोकेट, सुल्तान अख़्तर नक़वी एडवोकेट, अख्तर हसन, ज़फ़र नसीराबादी, मौलाना जीशान मेहदी,अली नक़वी, शिज़ान नक़वी,कंबर अशगरी,कासिम नकवी आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट