पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय द्वारा थाना जायस का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

आज दिनांक 04.11.2022 को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना जायस के थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस, बैरिक आदि का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष राकेश सिंह व उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये ।
नीलम कुमारी सम्वाददाता ब्लॉक बहादुरपुर अमेठी
My Power News Online News Portal





