सलोन रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली के प्राथमिक विद्यालय में निकाली गई तिरंगा यात्रा
सलोन रायबरेली l भारत का अमृत महोत्सव आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के अवसर पर ग्राम सभा बेवली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा हर घर में तिरंगा जन जागरण रैली का आयोजन किया गया इस मौके पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान समरीन बानो प्रधानाचार्य सुहेल अहमद रामजी सरोज अजीत सलिहाॅ खातून प्राथमिक विद्यालय बेवली में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे समरीन बानो सुहेल अहमद ।इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक प्रधानाचार्य सोहेल अहमद के नेतृत्व में हर घर में तिरंगा रैली सुदीन का पुरवा कुमारन का पुरवा फाटक आदि कई गांव में घूम कर तिरंगा यात्रा निकाला प्राथमिक विद्यालय बेवली में संपन्न हुई रैली के पश्चात बच्चों और अभिभावकों को अपने हमें अपने मुल्क की आजादी को कायम रखना है जिस तरह हमारे पुरखों ने आपस में मिलजुल कर एकता की मिसाल कायम करके अंग्रेजों को भारत से भगाया और स्वाधीनता हासिल की ।हमारा परम कर्तव्य बनता है कि हम अपने मुल्क के इस तिरंगे की आन बान और शान को बचाए रखें। प्रधान समरीन बानो ने कहा हम सभी लोग अपने घरों में तिरंगा झंडा फहरा कर भारत राष्ट्र की शान को शिखर पर ले जाने का कार्य करें और हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर जो हमें आजादी दिलाई है उनके आदर्शों पर चलते हुए तथा सम्मान मिलेगा साथ ही हम सब तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कक्षा 1 व 2 के छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक सुहेल ने अहमद किया। रैली भ्रमण के दौरान बच्चों को जलपान करा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बृजेश तिवारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





