छतोह रायबरेली
तकनीकी खराबी आ जाने से छतोह विद्युत उपकेंद्र से बिजली सप्लाई रहेगी बाधि
सिफ्ट वार गांवो को की जायेगी सप्लाई
नसीराबाद और मोहारी के उपभोक्ताओं को सिफ्ट वार की जायेगी सप्लाई
जानकारी के अनुसार 3 एम वी ए पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण छतोह विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर नसीराबाद देहात और मोहारी से संबंधित उपभोक्ताओं को 3 से 4 दिन तक शिफ्ट में विद्युत आपूर्ति होगी।
जैसे 1.5 घण्टे नसीराबाद देहात फिर 1.5 घण्टे मोहारी । इसी क्रम में विद्युत मिलेगी ।
जे ई विनोद कुमार ने बताया कि तीन से चार दिन खराबी दुरुस्त करने में समय लग सकता है।
तब तक गांवो को सिफ्ट वार सप्लाई किया जाएगा
सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करने की बात कही।
उमा शंकर चौरसिया
संवाददाता,नसीराबाद
My Power News Online News Portal





